मालवा आजतक नीमच और मंदसौर जिले का बड़ी तेजी से फैलता हुआ प्रथम सांध्यदैनिक अखबार है जिसमें आपको मिलती है निष्पक्ष नेताओं,अधिकारियो भ्रïाचारियों की पोल खोलती खामोश व बोलती खबरें एंव साथ ही में दुनिया भर की एक से ब¶ढ़कर एक रोचक खबरें..सब प्रकार की तमाम खबरें सिर्फ एक ही आपके अपने मनपसंद अखबार मालवा आजतक में !#MALVAAAJTAK @malwaaajtak
Tuesday, 31 March 2020
EMI:लॉकडाउन में EMI?बैंकों ने आज दूर की टेंशन
सरकारी बैंकों ने 3 माह तक ईएमआई
टालने का फायदा ग्राहकों को दिया
नई दिल्ली@मालवा आजतक
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों ने कर्जदारों के कर्ज की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाल दी है, जिससे उन्हें अगले तीन महीने तक कर्ज की किस्त नहीं देनी होगी। बैंकों ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सभी बैंकों को लोन पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था।
पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागू करने की घोषणा की थी। इन बैंकों ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
पंजाब नैशनल बैंक
पीएनबी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना वायरर महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।'
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई के कोविड-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।'
बैंक ऑफ बड़ौदा
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।'
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, 'हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।'
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने ट्वीट किया, ‘आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते हैं।’
कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, 'कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।'
इन बैंकों के अलावा इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम देने की पेशकश की है।
टालने का फायदा ग्राहकों को दिया
नई दिल्ली@मालवा आजतक
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों ने कर्जदारों के कर्ज की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाल दी है, जिससे उन्हें अगले तीन महीने तक कर्ज की किस्त नहीं देनी होगी। बैंकों ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सभी बैंकों को लोन पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था।
पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागू करने की घोषणा की थी। इन बैंकों ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
पंजाब नैशनल बैंक
पीएनबी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना वायरर महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।'
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई के कोविड-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।'
बैंक ऑफ बड़ौदा
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।'
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, 'हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।'
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने ट्वीट किया, ‘आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते हैं।’
कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, 'कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।'
इन बैंकों के अलावा इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम देने की पेशकश की है।
रामनवमी 2 अप्रैल को , पुत्रकामेष्टि यज्ञ से हुआ था श्रीराम का जन्म
नीमच @मालवा आजतक
हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र में श्रीराम का जन्म हुआ था। इस बार ये महापर्व 2 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। श्रीराम के जन्म समय के दौरान ग्रहों की स्थिति शुभ स्थिति और दुर्लभ योग भी बन रहे थे। इस दिन पांच ग्रह अपनी उच्च राशि में स्थित थे। सूर्य, मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि के उच्च राशि में स्थित होने से राजयोग और पंचमहापुरुष योग भी बने थे। इन ग्रहों के शुभ प्रभाव से त्रेता युग में राजा दशरथ के यहां भगवान विष्णु के अवतार यानी मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप में ज्ञानी, तेजस्वी और पराक्रमी पुत्र का जन्म हुआ।
राम जन्म की कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम का अवतार त्रेता युग में हुआ था। अयोध्या के राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया और यज्ञ से प्राप्त खीर की। दशरथ ने अपनी प्रिय पत्नी कौशल्या को दे दिया। कौशल्या ने उसमें से आधा हिस्सा कैकेयी को दिया इसके बाद दोनों ने अपने हिस्से से आधा-आधा खीर तीसरी पत्नी सुमित्रा को दे दिया। इस खीर के सेवन से चैत्र शुक्ल नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र एवं कर्क लग्न में माता कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम का जन्म हुआ। इसी तरह कैकेयी से भरत तो सुमित्रा ने लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया।
राम नवमी ऐसे मनाते हैं
रामनवमी पर सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाया जाता है। इसके बाद पूरे दिन नियम और संयम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम का व्रत किया जाता है। इस पर्व पर भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में जीवन जीने के लिए संकल्प भी लिया जाता है। इसके बाद भगवान राम और सीता माता के साथ ही भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा की जाती है। कई जगह भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। भगवान राम की मूर्ति को पालने में झुलाया जाता है। इस दिन रामचरित मानस का पाठ करवाया जाता है। मान्यता है कि राम नवमी के दिन उपवास रखने से सुख समृद्धि आती है और पाप और बुराइयों का नाश होता है।
Monday, 30 March 2020
क्षैत्र के परेशान लोगो की निरन्तर सेवा मे लगा है मानव सेवामित्र मंडल
सिंगोली@मालवा आजतक
देश में चल रही कोरोना महामारी से पुरा देश लाॅक डाउन चल रहा है ऐसी स्थिति में रोज कमा कर खाने वाले लोगो के सामने अपने परिवार को पालना बड़ा मुस्किल हो रहा है । ऐसे ही हालात नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षैत्र मे देखने को मिल रहे हैं। यहाँ पर दिहाड़ी मजदूरो की संख्या काफी अधिक है। ओर कोरोना के भय ने दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की रोजी रोटी छीन ली जिसके चलते उनके सामने अपने परिवार को पालना बड़ी मुसीबत बन गया हालातों को देख कर स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं ने ऐसे लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाये ओर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनकी देख रेख में भुखे को भोजन बीमर को दवा असहाय को सहयोग का लक्ष्य लेकर मानव सेवा मित्र मंडल निरन्तर सेवा लगा हुआ है। सिंगोली तथा आसपास क्षैत्र में कोई भुखा नहीं रहे इसके लिए खाद्य सामग्री के किट तैयार कर अपने इन भाईयों को गले लगा कर सहयोग कर रहे हैं। मानव सेवा मित्र मंडल ने सिंगोली सहित आदिवासी क्षैत्र कोज्या परीछा प्रेमपुरा कछाला फुंसरियां आदी स्थानो के लगभग 100 परिवारो को राहत सामग्री के किट दे चुका हैं इसके अलावा कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ तथा बालाजी मित्र मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी भोजन के पैकेट बना कर लोगो मे बांटने का काम किया है। ओर भी कई समाज सेवी इस परेशानी मे लोगों की मदद कर रहे हैं स्थानीय प्रशासन भी पुरी तरह लोगों की परेशानी में मददगार बना हुआ है। सेवा के क्रम को निरन्तर जारी रखने के लिए मानव सेवा मित्र मंडल द्वारा आज सोमवार को फिर से 100 किट खाद्य सामग्री के तैयार किये जो जरूरत मंदो मे प्रशासन की देख रेख में वितरित किये जावेंगे। मानव सेवा मित्र मंडल के प्रदीप जैन का कहना है कि क्षैत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के मार्ग दर्शन में हम लगातार सेवा कार्य करते रहेंगे।
CORONA VIRUS:सामाजिक संगठन ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
मास्क और सैनिटाइजर डिटॉल साबुन किए वितरण
रामपुरा@मालवा आजतक
कोरोना वायरस के कहर से जहां पूरी दुनिया डर रही है वहीं सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबरान ऐसे माहौल में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में नहीं हिचकीचा रहे रामपुरा नगर में मुस्लिम युवा संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य गण लगातार दो दिन से घर घर जाकर मास्क ,डिटॉल साबुन ,व हैंडमेड ,सैनिटाइजर लोगों तक निशुल्क बांट रहे हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कोरोनावायरस से बचाओ व सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी लगातार दे रहे हैं
पीएफआई रामपुरा के कन्वीनर उस्मान गनी मंसूरी वह रामपुरा कोरोना रिलीफ के कन्वीनर मुशर्रफ़ खान सोनू ने बताया कि हमने पूरे रामपुरा के लिए टीम बनाई है जिसमें जो दिहाड़ी मजदूर या किसी तरह से मजबूर व्यक्ति अगर राशन नहीं जुटा पा रहे हैं तो हम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 2 सप्ताह का राशन भी मुहैया करा रहे हैं जिसमें आटा, तेल , दाल, चाय ,पत्ती, शक्कर व जरूरी मसाले इत्यादि पीएफआई के सदस्यों द्वारा पुलिस जवानों के साथ साथ विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, किराना मार्केट, दूध डेयरी ,आदि स्वच्छता कर्मियों ,अन्य विभागों में भी मास्क को वितरित किए गए मुस्लिम युवाओं के इस प्रयास को रामपुरा थाना प्रभारी व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने रामपुरा में भी सराहना की सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रामपुरा
रामपुरा@मालवा आजतक
कोरोना वायरस के कहर से जहां पूरी दुनिया डर रही है वहीं सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबरान ऐसे माहौल में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में नहीं हिचकीचा रहे रामपुरा नगर में मुस्लिम युवा संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य गण लगातार दो दिन से घर घर जाकर मास्क ,डिटॉल साबुन ,व हैंडमेड ,सैनिटाइजर लोगों तक निशुल्क बांट रहे हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कोरोनावायरस से बचाओ व सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी लगातार दे रहे हैं
पीएफआई रामपुरा के कन्वीनर उस्मान गनी मंसूरी वह रामपुरा कोरोना रिलीफ के कन्वीनर मुशर्रफ़ खान सोनू ने बताया कि हमने पूरे रामपुरा के लिए टीम बनाई है जिसमें जो दिहाड़ी मजदूर या किसी तरह से मजबूर व्यक्ति अगर राशन नहीं जुटा पा रहे हैं तो हम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 2 सप्ताह का राशन भी मुहैया करा रहे हैं जिसमें आटा, तेल , दाल, चाय ,पत्ती, शक्कर व जरूरी मसाले इत्यादि पीएफआई के सदस्यों द्वारा पुलिस जवानों के साथ साथ विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, किराना मार्केट, दूध डेयरी ,आदि स्वच्छता कर्मियों ,अन्य विभागों में भी मास्क को वितरित किए गए मुस्लिम युवाओं के इस प्रयास को रामपुरा थाना प्रभारी व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने रामपुरा में भी सराहना की सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रामपुरा
Sunday, 29 March 2020
देवी काली करेंगी आपकी कोरोना से रक्षा, जानिए कैसे
नीमच @मालवा आजतक
कोरोना के चलते देश में जो स्थिति बनी हुई है उसके देखते हुए हर कोई भगवान से इसे ठीक करने के लिए प्रार्थना कर रहा है। तो वहीं लोग साफ़-सफ़ाई का भी ध्यान रख रहे हैं। कहने का अर्थ है कि संपूण भारत देश इससे एकजुट होकर लड़ रहा है। इसी बीच हम आपको मां काली से जुड़े ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से इस महामारी से पूरे देश को छुटकारा मिल सकता है। शिव पुराण की मानें तो जब भी किसी व्यक्ति पर या देश पर महामारी जैसा कोई संकट आ जाए तो ऐसे में महाकाली की आराधना करना चाहिए। तो अगर आप भी जानने के इच्छुक हैं कि वो कौन से उपाय हैं जिन्हें करने से आपको और पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल सकता है तो आगे दी गई जानकारी को ज़रूर पढ़े। क्योंकि ये उपाय बहुत ही सरल मगर असरदार माने जा रहे हैं। बता दें ज्योतिष और कई अनया धार्मिक शास्त्रों में इन उपायों का उल्लेख पढ़ने को मिलता है-
सबसे पहला उपाय
किस भी तरही की बीमारी से निजात पाने के लिए, फिर ताहे वो बीमारी कोरोना जैसी महामारी ही क्यों न हो, सुबह सूर्योदय के सम य उठकर स्नान आदि करके निम्न बताए गए काली बीज मंत्रका जाप करें। ध्यान रहें इस मंत्र का जाप लगातार रात 8 बजे तक करें। सथ ही साथ इस बात का भी खासा ख्याल रखें कि इसका जाप करने के लि स्फटिक की माला का ही चयन करें।
काली माता का बीज मंत्र-
।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट।।
दूसरा उपाय
जैसे कि आप जानते हैं इस समय देश दुनिया कोरोना जैसी महामारी का सामना करना रहा हैं। ऐसे में इसस छुटकारा पाने के लिए नवरात्रों कि दिन में प्रातः सूर्योदय के बाद 21 नींबू लें और एक काले धागे में इन्हें पिरोकर एक माला बना लें। अब इस माला को देवी काली पर अर्पित कर दें, माला चढ़ाते हुए कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना करें।
इसके बाद मां काली की तस्वीर पर लाल गुलाब के फूल चढ़ाकर इन पर लाल गुलाब की माला भी ज़रूर अर्पित करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां काली तो कनेर के फूल अति प्रिय है। इसलिए इस चैत्र नवरात्रि में मां की पूजा आराधना के बाद इन्हें लाल कनेर के फूल ज़रूर चढ़ाएं। तथा गुड़ का भोग भी लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से गंभीर से गंभीर बीमारी का खात्मा हो जाता है।
शहरवासियों के जज्बे से हम कोरोना महामारी को शीघ्र देंगे मात- श्री परिहार
शहर में चल रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था का लिया जायजा
नीमच@मालवा आजतक
देश एवं विदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है जिसके चलते शहर के शहर वीरान है और हर तरह की आवक-जावक पर रोक लगी है ऐसे में वे लोग जो रोज कमाते हैं और खाते हैं उनके सामने दो जून की रोटी की भारी समस्या आन खड़ी है। इस मुश्किल की घड़ी में विभिन्न समाज संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर उन जरूरतमंदों को प्रतिदिन दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने की निशुल्क व्यवस्था की गई है । जिसका आज नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा शहर भर में घूम विभिन्न समाजजनों द्वारा की जा रही निःशुल्क रसोई व्यवस्था को देखा।विधायक श्री परिहार ने आज शहर भर में अनेक स्थानों जिसमे प्रमुख रूप से बघाना के फतेह चोक, अहीर मोहल्ला, माहेश्वरी भवन केंट में बनाई जा रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था को देखा व इसमें सेवा देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया व उनके इस अथक प्रयास की सराहाना की। इस दौरान श्री परिहार ने सभी से सोसल डिस्टेंस रखने व उसका कड़ाई से पालन करने की बात भी कही। यंहा उन्होंने हेंड सेटाइजर व मास्क वितरित किये एवं सभी को पूर्ण सावधानी रख कार्य करने की अपील की । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी संतोष चोपड़ा, पूर्व पार्षद व एल्डरमेन भीमसिंह सैनी रहे उपस्थित।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रबन्धक आनंद लोधा द्वारा दी गई।
भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि पर कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित
नीमच @मालवा आजतक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में नीमच जिला स्थान पर कोरोना से संबंधित कार्य हेतु भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित द्वारा प्रेस नोट में बताया कि, इस हेतु जिला संयोजक के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश भारद्वाज व सह संयोजक के रूप में भाजपा जिला महामंत्री बंसीलाल राठौर मनासा से जावद से भाजपा जिला महामंत्री श्याम काबरा को सौंपी गई है ।
इस हेतु हेल्पलाइन नंबर के रूप में 94251 08129 रखा गया है जिस पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरीत द्वारा दी गई ।
निशुल्क मजदूरों को भेजा अपने घर
गिरजा शंकर परिहार
नीमच @ मालवा आजतक
नीमच आज दिनांक 28,3,2020 को जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे के निर्देश पर नीमच में रतलाम, झाबुवा, पाटन ,व अन्य जिलो से नीमच में आये मजदूरों को निशुल्क बसों में अपने घर भेजा
बतादे की नीमच जिले में बहार से कई मजदुर मजदूरी करने नीमच आये थे पर जनता कर्फ्यू में उनको बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था कुछ लोग तो ठेकेदार की तरफ से आये कुछ अपनी मर्जी से दिनाक 28,3,2020 को आर टी ओ विक्रम राठौर ने बताया की हमने करीब 2,500 लोगो को निशुल्क मजदूरों को अपने घर भेजा है
बतादे की पुलिस कंटोल रूम पर बहार से आये मजदूरों को इकट्ठा किया गया और बसों व पिकप में बिठा कर मजदूरों जिसमे पुरुष,महिला,बच्चे हैं पुलिस कंटोल रूम पर ही आर टी ओ ने बसों को जाने के परमिट जारी किए नीमच प्रायवेट बस एसोसियन के अध्यक्ष रफीक भाई ने बताया की हमने दीन भर घुम घूम कर कई मजदूरों को इक्ठा किया व निशुल्क रतलाम,झाबुवा,व आदिवासिओ इलाको आये महदूरो को आर टी ओ के माध्यम से उनको अपने घर निशुल्क भेजा है
Saturday, 28 March 2020
लॉकडाउन में बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी
नई दिल्ली@ मालवा आजतक
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बावजूद लॉकडाउन काम करे अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. SBI ने ऐलान किया है कि जो कर्मचारी लॉकडाउन पीरियड में बैंक आ रहे हैं उन्हें एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देने की घोषणा की.
SBI देगी एक्स्ट्रा सैलरी
एसबीआई लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे अपने कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलरी देगी. 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक की तारीख इस घोषणा में कवर की गई है. इसके तहत एसबीआई की हर ब्रांच में काम करने वाले CPCs, CACs, Treasury Operations, Global Markets, GITC और IT Services के लोगों को शामिल किया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसका यह प्रयास कोरोना वायरस महामारी से अपने ग्राहकों, आम जनता और बैंक कामकाज में उसकी मदद करने वाले सहायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है कि बैंकिंग सहायकों के केंद्र को साफ और स्वच्छ रखा जाए. विज्ञप्ति में कहा गया, इन परिस्थितियों में शीर्ष प्रबंधन ने प्रत्येक सक्रिय और काम कर रहे बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस धनराशि का इस्तेमाल कीटाणुनाशक, मास्क, दस्ताने आदि खरीदने और केंद्रों में साफ-सफाई रखने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा बैंक इस कठिन परिस्थिति में लगातार अपनी सेवाएं बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम पांच लेनदेन करने वाले प्रत्येक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 4 अप्रैल तक 100 रुपये प्रतिदिन देगा.
ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु सरकार को कोरोनो से लड़ने के लिए आश्रम के उपयोग का प्रस्ताव दिया
नई दिल्ली@मालवा आजतक
ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु सरकार को कोरोनो से लड़ने के लिए आश्रम के उपयोग का प्रस्ताव दिया
कोरोनावायरस (COVID-19) को शामिल करने के अपने प्रयासों में तमिलनाडु सरकार का समर्थन करते हुए, ईशा फाउंडेशन ने कोरोना से प्रभावितों के इलाज के लिए कोयम्बटूर में अपने भवनों और परिसर के उपयोग की पेशकश की है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ईशा स्वयंसेवक सरकारी अस्पतालों में भी सहायता प्रदान करेंगे।
सद्गुरु ने कहा कि रोजगार की कमी से दैनिक वेतन भोगी और उनके परिवारों की परेशानी बढ़ने वाली है। आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए, ईशा फाउंडेशन ने दुनिया भर में अपने लाखों स्वयंसेवकों से अनुरोध किया है। विशेष रूप से भारत में, कम से कम दो ऐसे लोगों की देखभाल करें और सुनिश्चित करें कि वे ठीक से पोषित हैं।
स्वयंसेवकों से अपील में, सद्गुरु ने कहा, "आप जहां भी हों, यह सुनिश्चित करें कि भूखमरी के कारण किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इस चुनौतीपूर्ण समय में, हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हम व्यक्तिगत क्षमताओं में काम करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में स्थानीय प्रशासन की मदद करें।"
पिछले हफ्ते, ईशा फाउंडेशन ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया भर के अपने सभी केंद्रों पर अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। सद्गुरु ने मुंबई, पेरिस, लंदन, जोहान्सबर्ग, डरबन, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, जुलूलैंड और नैशविले में अपनी व्यस्तताओं को भी स्थगित कर दिया है जो मार्च और अप्रैल में होने वाले थे।
CORONA VIRUS: मोदी ने की दान की अपील, ये रहा डीटेल्स
नई दिल्ली@मालवा आजतक
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं। आज उन्होंने देशवासियों से मदद की अपील की। इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है। अगर आप भी इस फंड में कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो नीचे अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारियां दी गई हैं। डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है।
पीएम ने कहा कि मैं अपने देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम केयर फंड में दान करें। इसकी मदद से हम इस लड़ाई को जीतेंगे। आने वाले दिनों में भी ऐसे डिजास्टर से लड़ने में सरकार की मदद होगी। जो लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप लोगों की मदद से भारत ज्यादा हेल्दी होगा।
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं। आज उन्होंने देशवासियों से मदद की अपील की। इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है। अगर आप भी इस फंड में कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो नीचे अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारियां दी गई हैं। डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है।
पीएम ने कहा कि मैं अपने देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम केयर फंड में दान करें। इसकी मदद से हम इस लड़ाई को जीतेंगे। आने वाले दिनों में भी ऐसे डिजास्टर से लड़ने में सरकार की मदद होगी। जो लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप लोगों की मदद से भारत ज्यादा हेल्दी होगा।
विपदा के इस समय में किराना व्यापारी भी निभा रहें है अपना राष्ट्रधर्म
जान जोखिम में डालकर घर - घर सामान पहंचा रहें
कुछ समाज के दुश्मन इनकों लगे है बदनाम करने में
कोई व्यापारी कालाबाजारी करता है तो इसकी जानकारी एसोसिएशन को देंवे - श्री धींग
मंदसौर@मालवा आजतक
पूरे विश्व और भारत के साथ मंदसौरवासी भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है। शहर पूरी तरह से लाॅकडाउन है, प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्रीयों की पूर्ति करवाई जा रही है। विपदा तो कई आई लेकिन यह महामारी एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। जिसका प्राथमिक ईलाज अभी तक यही है कि लोग घरों में ही रहें बाहर न निकलें। ऐसे में नगर के किराना व्यपारी भी पहली बार राष्ट्रसेवा में अपनी आहूति दे रहे है। जानलेवा बीमारी की बरावाह किए बगैर किराना व्यापारी आज लोगों की सेवा मेें लगे है। आज तक दुनिया में कोई भी विपदा आई हो मेडिकल, मीडिया, प्रशासन के साथ किराना व्यापारियों ने भी देश सेवा का मौका नहीं गंवाया है। कोरोना से लड़ाई में भी किराना व्यापारी भरपूर कर रहे है और अपने धर्म को किराना व्यापारी बखूबी निभा भी रहे है। लेकिन कुछ कतिपय लोग इन्हें बदनाम करने में भी लगे है।
आज विपदा के इस समय किराना व्यापारी सुबह जल्दी उठकर दुकान खोल रहे है, पुलिस के डंडे भी खा रहे है। घर पहुंच सेवा भी दे रहे है। राष्ट्रधर्म निभा रहे है। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा किराना ऐसासिएशन की बैठक में यह तय किया गया था कि वे किराना सामान की घर पहंुच सेवा देगे और आने जाने वालों के पास बना देंगे। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई पास नहीं बनायें गये फिर भी पुलिसिया खौफ के बीच किराना व्यापारी व उनके सहयोगी अपना धर्म निभा रहे है।
कपूर के भाव को लेकर किया बदनाम
शुक्रवार को नगर के एक व्यक्ति ने जनकुपूरा क्षेत्र की किराना दुकान को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की। पोस्ट में लिखा गया कि व्यापारी द्वारा मुनाफखोरी व कालाबाजारी की जा रही है। उक्त व्यक्ति का कहना था कि मुझे 200 ग्राम कपूर 200 रूपये का दिया गया। जब दुकानदार से पूछा गया तो उनका कहना था कि कपूर के 100 ग्राम पाउच पर एमआरपी 120 रूपये हैं मैंने तो और उक्त व्यक्ति से 100 रूपये ही लिए है। मुझे सिर्फ बदनाम किया जा रहा है। इस संबंध में अन्य व्यापारियों का भी कहना था कि कपूर के भाव कई महीनों से 1000 से 1050 रूपये प्रति किलो के आस पास ही चले रहे है। ऐसा नहीं है कि अभी भाव बढ़ाये गये है। लेकिन किराना व्यापारियों को बदनाम करने के उद्येश्य से भी कुछ लोग काम रहे है।
सोशल मीडिया पर चल रही लिस्ट भी फर्जी - श्री धींग
किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद धींग ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा किराना व्यापारियों को बदनाम किया जा रहा है। हां मैं मानता हूं कि कुछ व्यापारी हो सकते है लेकिन सब ऐसे नहीं है। आजादी के बाद पहली बार ऐसी समस्या आई है किराना व्यापारियों को अपना राष्ट्रधर्म निभाने का मौका मिला है जिसे सभी बखूबी निभा रहे है। आज हमारे सामने लेबर की समस्या है क्योंकि 80 प्रतिशत लेबर ग्रामीण क्षेत्रों से आती है जो इन दिनों नहीं आ पा रही है ऐसी विषम परिस्थितियों में भी किराना व्यापारी काम कर रहा है। फिर भी कुछ लोग अपने पुरानी रंजिश या निजी स्वार्थ के चलते किराना व्यापारियों को बदनाम कर रहे है। श्री धींग ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी एक भावों की सूची वायरल हो रही है जो भी पूर्णतः गलत है उसमें जो भाव दर्शाए गए है वहीं दिवाली से लेकर अभी तक नहीं रहे। श्री धींग ने बताया कि कपूर का भी 100 ग्राम पाउस का खुदरा मूल्य 120 रूपये ही है। जनकुपूरा के व्यापारी द्वारा सही दाम लिए गए है और फिर भी कोई व्यापरी गलत भाव लेता है या कालाबाजारी करता है जो उसकी सूचना तुरंत किराना एसोसिएशन को देवे हमारे नम्बर सार्वजनिक हो चुके है। प्रशासन से पहले ऐसे व्यापारी को हम ब्लैक लिस्टेड करेंगे लेकिन ऐसे सोशल मीडिया पर किसी को बदनाम करना उचित नहीं है।
श्री धींग ने बताया कि प्रमुख थोक विक्रेताओ से किराना वस्तुओ के उचित मूल्य पर विक्रय करने के लिए आवश्यक नियम पर सहमति प्रदान की है। थोक विक्रेता अपना व्यापार निर्माताओ के विक्रय मूल्य में टेक्स व खर्च व कम से कम मुनाफे पर रिटेल वालो को इस निर्देश के साथ देंगे कि उचित मूल्य पर माल विक्रय करे। यदि रिटेलर ज्यादा मुनाफा लेता है तो उसे माल नही देंगे व एसोसिएशन ऐसे व्यापारी को ब्लेक लिस्टेड कर देगा।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावी किराना व्यापारी ही
आज कोरोना से डाॅक्टरों व नर्सो के बाद सर्वाधिक यदि कोई जंग लड़ रहा है तो वे है किराना व्यापारी। ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोग किराना या दूध व्यापारी ही थे। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सामान्य प्रशासन, मेडिकल, मीडिया के साथ किराना व्यापारी भी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना धर्म निभा रहे है।
क्या होगा यदि किराना व्यापारी दुकानें बंद कर देगंे तो ?
आज कुछ कतिपय स्वार्थी लोग किराना व्यापारियों पर लांछन लगा रहे है। लेकिन यदि सोचो ये किराना व्यापारी भी यदि अन्य दुकानदारों की तरह दुकानें बंद करके घर बैठ गए तो क्या होगा। आज इन्हीं किराना व्यापारियों की बतौलत मध्यमवर्गीय परिवारों में राशन और जरूरी खाद्य सामानों की आपूर्ति हो पा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का पालन हो पा रहा है।
Friday, 27 March 2020
नीमच में कोरोना से जंग जिंतने को लेकर हो रहे युद्धस्तर के कार्य
जिला,पुलिस एवं नपा कर रही हे सहरानीय कार्य
नीमच@गिरजा शंकर परिहार/मालवा आजतक
जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भव्या मित्तल व अनुविभागीय अधिकारी एस के शाक्यवार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मनोज राय कोरोना वायरस को लेकर नीमच शहर में युद्ध की तरह कार्य कर रहे है भव्या मित्तल जिला सरकारी अस्पताल में बराबर मीटिंग पर मीटिंग लेकर अस्पताल के ऊपर नजर बनाए हुवे है वही अनुविभागीय अधिकारी ने सब्जी मंडी बंद करवाकर शहर में थैले वालो को फेरी लगवाने का आदेस पारित कर बहुत सहरानीय कार्य किया है वही पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने भी शहर में पुलिस व्यवस्था अच्छी कर रखी है
कोरोना वायरस से लड़ने का काम सुरक्षा से है वह काम किया नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरेशी व उनकी टीम भी कहा पीछे हटने वाली टीम ने आज टेंकर से सेनिटाइजर का छिड़काव किया जो ज्ञानमन्दिर जाजू बिल्डिंग से लेकर फवाराचोक तक किया पूरे बाजार में दुकान व मकान पर छिड़काव किया
फवाराचोक पर आते ही कुरेशी जी ने पुलिस की गाड़ी ,टेबल कुर्सी, मोटर साईकल, व सभी जगह पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया cmo कुरेशी जी ने इस काम को स्वम अपने हाथों में लिया व अपने दायित्व को समझ ते हुवे सब काम छोड़कर निकल पड़े पैदल शहर में सेनेटाइजर छिड़काव में ओर कर दिया व कहा की पूरे नीमच में छिड़काव होगा
इस कार्य मे श्याम टाकवाल ,स्वछता पर्यवेक्षक सुनील जोशी स्वछता पर्यवेक्षक,गार्डन प्रभारी घनश्याम नागदा, ने भी कुरेशी जी के साथ कंधा से कंधा मिला कर साथ दिया
मालवा आजतक को बताया की हमारा प्रयास निरन्तर अब जारी रहेगा
Thursday, 26 March 2020
Wednesday, 25 March 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured Post
-
◾रियल स्टेट में बूम जरूरी, आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी ◾2 प्रतिशत की छूट से लोग आसानी से अपना मकान खरीद सकेंगे : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ...