नीमच/जी.एस.परिहार@ मालवा आजतक
नीमच जंहा कोरोना का पहले जैसा भय था अब वैसे वैसे कोरोना का भय भी खत्म होता जा रहा है पहले लाक डाउन लगा और सब अपने अपने घरों में रहे और कोरोना से बचने के लिए बेरोजगारी व कई समस्या का सामना किया पर अब आम जनता को भी समझ मे आगई की कोरोना का जिला प्रशासन व पुलीस प्रशासन ने भी खूब प्रचार किया अब आम जनता भी समझ गई कि अपनी सुरक्षा अपने को ही करना है
बतादे की नीमच में पहले भी कई वार्ड व मोहल्ले कन्टोन्मेंट से मुक्त किये जा चुके हैं वही आज वार्ड क्रमांक 35 दुर्गा आयल के पीछे, वार्ड क्रमांक 21 यादव मंडी एवं गोपाल गली, वार्ड क्रमांक 18 एकता कॉलोनी जयसिंह पुरा रोड, वार्ड क्रमांक 23 बांग्ला नंबर 55 नोबल स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 35 सिद्धिविनायक कॉलोनी वघाना, वार्ड क्रमांक 19 सुलभ कांप्लेक्स के सामने मूलचंद मार्ग नीमच को कन्टोन्मेंट से मुफ्त कर दिए गये है
बतादे की आज इस कन्टोन्मेंट इलाके मुक्त करने में तहसीलदार श्री अजय हिंगे ,पटवारी श्री अरविंद लुहारिया,पीडब्लूडी एस डीओ श्री पंकज खराड़ी व पीडब्लूडी की पृरी टीम मौजूद थी इस मौके पर सभी अधिकारियों का रहवासियों ने स्वागत भी किया इस पर अधिकारियों ने कहा कि आप अपनी सुरक्षा स्वम करे
बतादे की प्रशासन की तरफ से चाहे तहसीलदार अजय हिंगे,नायब तहसीलदार पिंकी शाठे,प्रस्थिति सिंह,या पटवारी लुहारिया कोई भी हो सभी बड़ी नम्रतापूर्वक हाथ जोड़ कर रहवासियों से विनती करते हुवे कहते हैं कि अब आप अपनी सुरक्षा स्वम करे व माक्स पहने डिस्टेंस का पालन करे व ज्यादा भीड़ में नही जावे व अपनी व अपने परिवार की रक्षा स्वम करे ये अपने लिए नही आपके लिए कहते हैं इस लिए जो कहते हैं उसका पालन रवासियो को करना चाहिए