नीमच@मालवा आजतक
आल इंडिया जैन मायनारीटी फेडरेशन और सकल जैन श्री संघ के तत्वावधान में पर्युषण महापर्व के अवसर पर ज़िले के समस्त कत्लखाने और मांसाहारी होटलों को प्रतीबंधीत करने हेतु माननिय कलेक्टर सा को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की बिना लाइसेंस वाले बुचडखानो को हमेशा के लिए बंद कीया जाए , फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वाय एस लोढ़ा के नेतृत्व में गौरव चोहन, अंकुर लोढ़ा, विनीत पाटनी, हर्षित सगरावत, अनुज चोहान आदि उपस्थित रहे।