Showing posts with label #नीमच #मालवा आजतक #न्यूज़ #MalwaAajtak #Neemuch. Show all posts
Showing posts with label #नीमच #मालवा आजतक #न्यूज़ #MalwaAajtak #Neemuch. Show all posts

Saturday, 15 August 2020

स्वतंत्रता दिवस पर योद्या हुवे पुरुस्कृत शपथ व पौधा रोपण भी हुवा पढ़िए खबर !

नीमच/जी एस परिहार@मालवा आजतक 
नीमच :-  नीमच में आज 74 वे स्वत्रंत्रता दिवस पर जितेंद्र सिंह राजे ने कोरोना काल मे  मेहनत करने वाले लगभग 31 योद्धाओं को पुरुस्कृत किया गया  बतादे की जिनको पुरुस्कृत करना था उनको विधिवत कलेक्टर कार्यलय में कुर्शी पर बिठाया था व सोसल डिस्टेंस का पालन भी किया गया व कुर्सी पर बैठने वाले का नाम भी लिखा गया था 
बतादे की मुख्यमंत्री का कलेक्टर कार्यालय में  वाचन के बाद कलेक्टर कार्यलय के बाहर  कोरोना योध्दाओं को पुरुस्कृत किया जिसमें जिसमे सबसे पहले अजय सारवार को पुरुस्कृत किया गया उसके बाद पुरस्कार देने का सील सिला जारी रहा जिसमे नीमच तहसीलदार अजय हिंगे ,पटवारी अरविंद लुहारिया,नगर पालिका के सुनील शर्मा व अन्य लगभग 31 योद्धाओं को  पुरुस्कृत किया गया जिसमे नीमच जावद मनासा के सभी विभाग के जिन्होंने कोरोना काल मे अहम भूमिका व रात दिन मेहनत की उन योद्धाओं को पुरुस्कृत किया गया पुरुस्कृत करने में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ,अपर कलेक्टर विनय कुमार धोखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भव्या मित्तल,पुलीस अधीक्षक मनोज कुमार आदी उपस्तित थे
बतादे की पुरुस्कृत के समापन के बाद जिला कलेक्टर जितेंद सिंह राजे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार  राय ने सबको शपथ भी दिलाई गई जिसमें सभी अधिकारियों ने सपथ भी ली
बतादे की उसके बाद  सभी कार्यलय जिला आयुष  अधिकारी  जिला नीमच पहुचे  वहां पर डाक्टर निधि गुप्ता के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जितेंद सिंह राजे,जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल,पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार राय, निधि गुप्ता, डिप्टी  कलेक्टर विनय कुमार धोखा, अनुविभागीय अधिकारी एस के साक्य,आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने पौधा रोपण किया

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper