नई दिल्ली@मालवा आजतक नीमच
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने रविवार को चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. श्रीलंका के हालिया चुनावों में उनकी पार्टी श्रीलंका पीपल्स फ्रंट को जबरदस्त जीत मिली है. इस तरह अब राजपक्षे परिवार की श्रीलंका में ताकत पर पकड़ और मजबूत हो गई है. राजपक्षे ने अपने छोटे भाई और श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सामने शपथ ली.
महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे हैं. उनका कार्यकाल तमिल विद्रोहियों से जंग खत्म करने को लेकर बेहद लोकप्रिय रहा है. महिंदा राजपक्षे पहली बार 2004 में प्रधानमंत्री चुने गए थे, इसके बाद वे 2018 और 2019 में कुछ वक्त के लिए फिर प्रधानमंत्री चुने गए.