Showing posts with label #नीमच #मालवाआजतक #कोरोना #Neemuch #MalwaAajtak #Covid19 #Coronaupdates. Show all posts
Showing posts with label #नीमच #मालवाआजतक #कोरोना #Neemuch #MalwaAajtak #Covid19 #Coronaupdates. Show all posts

Sunday, 9 August 2020

आज बघाना इन्कलेव 2 एरिया का कंटेन्मेंट एरिया खोला गया

9 अगस्त 2020
नीमच/जी एस परिहार@मालवा आजतक
आज बघाना इन्कलेव 2 एरिया का कंटेन्मेंट एरिया खोला गया जिसमें बघाना थाने के श्री आर सी दांगी और तहसीलदार श्री अजय हिंगे श्री बलदेव शर्मा बघाना पटवारी अरविंद लुहारिया  नगर पालिका कन्हयालाल तथा शिक्षकगन और पी डब्लू डी की टीम मौके पर उपस्थित थी

बतादे की अब नीमच में कन्टोन्मेंट इलाके की अवधि पृरी होने के बाद कन्टोन्मेंट इलाके मुक्त हो रहे हैं जानकारी के अनुसार कल भी  हुडको कालोनी ,विकास नगर,टैगोर मार्ग,चूडिगली,राजस्व कालोनी के एरिया को मुक्त कर दिया गया इस मौके पर नायाब तहसीलदार पिंकी शाठे,प्रस्थिति सिंह,पटवारी अरविंद लुहारिया, नगर पालिका के श्याम टाक वाल,कन्हैया लाल व पीडब्लूडी की टीम उपस्तिथ थी इस पर नायब तहसीलदार व पटवारी ने कहा की अब आप अपनी सुरक्षा स्वम करना माक्स का उपयोग करना सोसल डिस्टेंस का पालन करना ज्यादा भीड़ वाले जगह से दूर रहना जब कन्टोन्मेंट इलाके खोले गए जब रहवासियों ने भी इन अधिकारियों का स्वागत भी किया

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper