Showing posts with label #नीमच #मालवा आजतक #न्यूज #Neemuch #soside. Show all posts
Showing posts with label #नीमच #मालवा आजतक #न्यूज #Neemuch #soside. Show all posts

Saturday, 15 August 2020

नीमच सिटी में नव युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

नीमच/इकबाल हुसैन@मालवा आजतक
आज जब शहरवासी स्वतंत्रता दिवस मनाने में व्यस्त थे उसी समय नीमच सिटी में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सुनकर नीमच सिटी में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र पिता रमेश चंद्र प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुरा दरवाजा जोशी मोहल्ला ने आज दिनांक 15 अगस्त 2020 शनिवार को प्रातः 10 और 11 के मध्य फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्तक जितेंद्र ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने फल फ्रूट के गोदाम में फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के अनुसार मृतक जितेंद्र हंसमुख और मिलनसार था पीपली चौक में सब्जी व फल फ्रूट का ठेला लगाता था। मृतक के दो छोटे मासूम बच्चे हैं। परिजन भी इस आकस्मिक घटना से स्तब्ध हैं। फिलहाल तो लॉकडाउन के बाद पूरे शहर में आत्महत्या करने की घटनाएं विचलित कर देने वाली है आमजन भी इस प्रकार की घटनाओं से अचंभित है।

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper