नीमच @ मालवा आजतक
गौसेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका, संरक्षक स्वामी कृष्णानंद महाराज, संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता के मार्गदर्शन मध्यप्रदेश अध्यक्ष पवन दुबे, प्रदेश महामंत्री विकास जैन की सहमति से पीडित मानवता एवं गौसेवा के प्रति सजग युवा रोशन वर्मा की सक्रिय कार्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गौसेवा संघ के उज्जैन संभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और श्री वर्मा को संगठनात्मक कार्य से उज्जैन संभाग के गौभक्तों को जोडकर सेवा कार्यों के नये कीर्तिमान बनाने का संकल्प भी दिलाया। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा पूर्व में ढाई वर्षो तक संगठन में जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए गोरक्षा अभियान में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। उनके कार्यकाल में गायों को पीने के पानी के लिए नाद अभियान जिले भर में चलाया गया जिसमें करीब 80 से ज्यादा पानी की टंकियां रखी गई जिससे ग्रीष्म ऋतु में गायों ने पेयजल का लाभ लिया साथ ही वे नमो ग्रुप में रहते हुए पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान में भी सहभागी रहे 2018 में उन्हें नगरपालिका का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था इसी को ध्यान में रखकर संगठन द्वारा पूरे उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है जोकि नीमच के लिए गर्व की बात है कि नीमच शहर से कोई युवा इतनी कम उम्र में उज्जैन संभाग स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।