नीमच/इकबाल हुसैन@मालवा आजतक
आगामी तीज त्यौहार आमजन अपने घरों में ही मनाएं किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन इस बार नहीं होगा गृह मंत्रालय का आदेश सर्वोपरि है अतः सभी धर्म वर्ग के त्यौहार आपसी सौहार्द्र सादगी के साथ मनाएं। उक्त बात आज नीमच सिटी थाने पर आयोजित शांति समिति की सद्भावना बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहीं। थाना प्रभारी ने सभी ताजियादारी करने वाले अखाड़े के उस्ताद गणेश चतुर्थी की स्थापना करने वाले डोल ग्यारस पर्व अनंत चतुर्दशी आदि सार्वजनिक समारोह का आयोजन करने वाले लोगों से बातचीत की। सभी ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। धारा 144 लागू है अतः चार व्यक्ति से ज्यादा भीड़ जमा नहीं होगी। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इस बार कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा। सभी धर्म वर्ग के लोग सभी त्योहार सादगी शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाएं। इस अवसर पर नीमच सिटी इंदिरा नगर भगवानपुरा, कोर्ट मोहल्ला माधवगंज आदि के नागरिक बंधु उपस्थित थे।