Showing posts with label #Neemuch #News #MalwaAajtak. Show all posts
Showing posts with label #Neemuch #News #MalwaAajtak. Show all posts

Sunday, 16 August 2020

सभी तीज त्यौहार घरों पर ही मनाए जाएंगे शांति समिति की बैठक संपन्न

नीमच/इकबाल हुसैन@मालवा आजतक
आगामी तीज त्यौहार आमजन अपने घरों में ही मनाएं किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन इस बार नहीं होगा गृह मंत्रालय का आदेश सर्वोपरि है अतः सभी धर्म वर्ग के त्यौहार आपसी सौहार्द्र सादगी के साथ मनाएं। उक्त बात आज नीमच सिटी थाने पर आयोजित शांति समिति की सद्भावना बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहीं। थाना प्रभारी ने सभी ताजियादारी करने वाले अखाड़े के उस्ताद गणेश चतुर्थी की स्थापना करने वाले डोल ग्यारस पर्व अनंत चतुर्दशी आदि सार्वजनिक समारोह का आयोजन करने वाले लोगों से बातचीत की। सभी ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। धारा 144 लागू है अतः चार व्यक्ति से ज्यादा भीड़ जमा नहीं होगी। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इस बार कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा। सभी धर्म वर्ग के लोग सभी त्योहार सादगी शांतिपूर्वक भाईचारे से मनाएं। इस अवसर पर नीमच सिटी इंदिरा नगर भगवानपुरा, कोर्ट मोहल्ला माधवगंज आदि के नागरिक बंधु उपस्थित थे।

Sunday, 9 August 2020

वित्त मंत्री श्री देवडा से आवास प्लस का पोर्टल आरम्भ करने की मांग

नीमच@मालवा आजतक
आवास प्लस योजना का पोर्टल साइड आरम्भ कराने के लिए भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भाटी एडवोकेट ,युवा नेता मुकेश जाट अघोरिया आकाश चौहान मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिले और ग्रामीणों का निवेदन पत्र सौंपा और मांग की कि आवास प्लस का पोर्टल साइड बन्द पड़ा है उसे तुरन्त चालू करवाया जाए।वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पोर्टल आरम्भ करने की शासन स्तर पर कार्यवाही करेंगे।

ज्ञातव्य रहे की ग्रामीण  क्षेत्रों में सन 2011 के सर्वे से प्रधान मंत्री आवास बने थे।उस सर्वे के अनुसार  प्रधान मंत्री आवास बने है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कई गरीब अपने प्रधान मंत्री आवास बनाने से वंचित रहा गए थे।परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने आवास प्लस तत्कालीन स्थिति के अनुसार आरम्भ की थी।कई पंचायतों के नाम अपलोड होना रह गए इसलिए पोर्टल फिर से आरम्भ होना जरूरी हो गया है।नेताओ ने इस मामले से विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी अवगत करवा कर पत्र सौंपा है।

 इसके आलवा बीजेपी नेताओं ने वित्त मंत्री से ग्राम अघोरीया में श्री राम मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार का अनुशंसित पत्र ,कार्यपालन यंत्री की तकनीकी स्वीकृति पत्र के साथ धर्मिक ,धर्मस्व विभाग से स्वीकृति करवाने का अनुरोध भी किया ।

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper