Sunday, 9 August 2020

वित्त मंत्री श्री देवडा से आवास प्लस का पोर्टल आरम्भ करने की मांग

नीमच@मालवा आजतक
आवास प्लस योजना का पोर्टल साइड आरम्भ कराने के लिए भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भाटी एडवोकेट ,युवा नेता मुकेश जाट अघोरिया आकाश चौहान मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिले और ग्रामीणों का निवेदन पत्र सौंपा और मांग की कि आवास प्लस का पोर्टल साइड बन्द पड़ा है उसे तुरन्त चालू करवाया जाए।वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पोर्टल आरम्भ करने की शासन स्तर पर कार्यवाही करेंगे।

ज्ञातव्य रहे की ग्रामीण  क्षेत्रों में सन 2011 के सर्वे से प्रधान मंत्री आवास बने थे।उस सर्वे के अनुसार  प्रधान मंत्री आवास बने है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कई गरीब अपने प्रधान मंत्री आवास बनाने से वंचित रहा गए थे।परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने आवास प्लस तत्कालीन स्थिति के अनुसार आरम्भ की थी।कई पंचायतों के नाम अपलोड होना रह गए इसलिए पोर्टल फिर से आरम्भ होना जरूरी हो गया है।नेताओ ने इस मामले से विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी अवगत करवा कर पत्र सौंपा है।

 इसके आलवा बीजेपी नेताओं ने वित्त मंत्री से ग्राम अघोरीया में श्री राम मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार का अनुशंसित पत्र ,कार्यपालन यंत्री की तकनीकी स्वीकृति पत्र के साथ धर्मिक ,धर्मस्व विभाग से स्वीकृति करवाने का अनुरोध भी किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper