शहर में चल रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था का लिया जायजा
नीमच@मालवा आजतक
देश एवं विदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है जिसके चलते शहर के शहर वीरान है और हर तरह की आवक-जावक पर रोक लगी है ऐसे में वे लोग जो रोज कमाते हैं और खाते हैं उनके सामने दो जून की रोटी की भारी समस्या आन खड़ी है। इस मुश्किल की घड़ी में विभिन्न समाज संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर उन जरूरतमंदों को प्रतिदिन दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने की निशुल्क व्यवस्था की गई है । जिसका आज नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा शहर भर में घूम विभिन्न समाजजनों द्वारा की जा रही निःशुल्क रसोई व्यवस्था को देखा।विधायक श्री परिहार ने आज शहर भर में अनेक स्थानों जिसमे प्रमुख रूप से बघाना के फतेह चोक, अहीर मोहल्ला, माहेश्वरी भवन केंट में बनाई जा रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था को देखा व इसमें सेवा देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया व उनके इस अथक प्रयास की सराहाना की। इस दौरान श्री परिहार ने सभी से सोसल डिस्टेंस रखने व उसका कड़ाई से पालन करने की बात भी कही। यंहा उन्होंने हेंड सेटाइजर व मास्क वितरित किये एवं सभी को पूर्ण सावधानी रख कार्य करने की अपील की । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी संतोष चोपड़ा, पूर्व पार्षद व एल्डरमेन भीमसिंह सैनी रहे उपस्थित।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रबन्धक आनंद लोधा द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment