मालवा आजतक नीमच और मंदसौर जिले का बड़ी तेजी से फैलता हुआ प्रथम सांध्यदैनिक अखबार है जिसमें आपको मिलती है निष्पक्ष नेताओं,अधिकारियो भ्रïाचारियों की पोल खोलती खामोश व बोलती खबरें एंव साथ ही में दुनिया भर की एक से ब¶ढ़कर एक रोचक खबरें..सब प्रकार की तमाम खबरें सिर्फ एक ही आपके अपने मनपसंद अखबार मालवा आजतक में !#MALVAAAJTAK @malwaaajtak
Sunday, 29 March 2020
भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि पर कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित
नीमच @मालवा आजतक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में नीमच जिला स्थान पर कोरोना से संबंधित कार्य हेतु भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित द्वारा प्रेस नोट में बताया कि, इस हेतु जिला संयोजक के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश भारद्वाज व सह संयोजक के रूप में भाजपा जिला महामंत्री बंसीलाल राठौर मनासा से जावद से भाजपा जिला महामंत्री श्याम काबरा को सौंपी गई है ।
इस हेतु हेल्पलाइन नंबर के रूप में 94251 08129 रखा गया है जिस पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरीत द्वारा दी गई ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
-
◾रियल स्टेट में बूम जरूरी, आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी ◾2 प्रतिशत की छूट से लोग आसानी से अपना मकान खरीद सकेंगे : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ...
No comments:
Post a Comment