Sunday, 29 March 2020

निशुल्क मजदूरों को भेजा अपने घर





गिरजा शंकर परिहार
नीमच @ मालवा आजतक
नीमच आज दिनांक 28,3,2020 को जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे के निर्देश पर नीमच में रतलाम, झाबुवा, पाटन ,व अन्य जिलो से नीमच में आये मजदूरों को  निशुल्क बसों में अपने घर भेजा

बतादे की नीमच जिले में बहार से कई  मजदुर मजदूरी करने नीमच आये थे पर जनता कर्फ्यू में उनको बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था कुछ लोग तो ठेकेदार की तरफ से आये कुछ अपनी मर्जी से दिनाक 28,3,2020 को आर टी ओ विक्रम राठौर ने बताया की हमने करीब 2,500 लोगो को निशुल्क  मजदूरों को अपने घर भेजा है 

बतादे की पुलिस कंटोल रूम पर  बहार से आये मजदूरों को इकट्ठा किया गया और बसों व पिकप में बिठा कर मजदूरों जिसमे पुरुष,महिला,बच्चे हैं पुलिस कंटोल रूम पर ही आर टी ओ  ने बसों को जाने के परमिट जारी किए नीमच प्रायवेट बस एसोसियन के अध्यक्ष रफीक भाई ने बताया की हमने दीन भर घुम घूम कर कई मजदूरों को इक्ठा किया व निशुल्क रतलाम,झाबुवा,व आदिवासिओ इलाको आये महदूरो को  आर टी ओ के माध्यम से उनको अपने घर निशुल्क भेजा है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper