Saturday, 28 March 2020

लॉकडाउन में बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी

नई दिल्ली@ मालवा आजतक 
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बावजूद लॉकडाउन काम करे अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. SBI ने ऐलान किया है कि जो कर्मचारी लॉकडाउन पीरियड में बैंक आ रहे हैं उन्हें एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देने की घोषणा की.

SBI देगी एक्स्ट्रा सैलरी 
एसबीआई लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे अपने कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलरी देगी. 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक की तारीख इस घोषणा में कवर की गई है. इसके तहत एसबीआई की हर ब्रांच में काम करने वाले CPCs, CACs, Treasury Operations, Global Markets, GITC और IT Services के लोगों को शामिल किया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसका यह प्रयास कोरोना वायरस महामारी से अपने ग्राहकों, आम जनता और बैंक कामकाज में उसकी मदद करने वाले सहायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है कि बैंकिंग सहायकों के केंद्र को साफ और स्वच्छ रखा जाए. विज्ञप्ति में कहा गया, इन परिस्थितियों में शीर्ष प्रबंधन ने प्रत्येक सक्रिय और काम कर रहे बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस धनराशि का इस्तेमाल कीटाणुनाशक, मास्क, दस्ताने आदि खरीदने और केंद्रों में साफ-सफाई रखने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा बैंक इस कठिन परिस्थिति में लगातार अपनी सेवाएं बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम पांच लेनदेन करने वाले प्रत्येक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 4 अप्रैल तक 100 रुपये प्रतिदिन देगा.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper