Friday, 27 March 2020

नीमच में कोरोना से जंग जिंतने को लेकर हो रहे युद्धस्तर के कार्य


जिला,पुलिस एवं नपा कर रही हे सहरानीय कार्य

नीमच@गिरजा शंकर परिहार/मालवा आजतक 

जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत भव्या मित्तल व अनुविभागीय अधिकारी एस के शाक्यवार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी  व पुलिस अधीक्षक मनोज राय कोरोना वायरस को लेकर नीमच शहर में  युद्ध की तरह कार्य कर रहे है भव्या मित्तल जिला सरकारी अस्पताल में बराबर मीटिंग पर मीटिंग लेकर अस्पताल के ऊपर नजर बनाए हुवे है वही अनुविभागीय अधिकारी ने सब्जी मंडी बंद करवाकर शहर में थैले वालो को फेरी लगवाने का आदेस पारित कर बहुत सहरानीय कार्य किया है वही पुलिस अधीक्षक  मनोज रॉय ने भी शहर में पुलिस व्यवस्था अच्छी कर रखी है 


कोरोना वायरस से लड़ने का काम सुरक्षा से है वह काम किया नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरेशी व उनकी टीम भी कहा पीछे हटने वाली  टीम ने  आज टेंकर से  सेनिटाइजर का छिड़काव किया जो ज्ञानमन्दिर जाजू बिल्डिंग से लेकर फवाराचोक तक किया पूरे बाजार में दुकान व मकान पर छिड़काव किया 

 फवाराचोक पर आते ही कुरेशी जी ने पुलिस की गाड़ी ,टेबल कुर्सी, मोटर साईकल, व सभी जगह पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया cmo कुरेशी जी ने इस काम को स्वम अपने हाथों  में लिया व  अपने दायित्व को समझ ते हुवे सब काम छोड़कर निकल पड़े पैदल शहर में सेनेटाइजर छिड़काव में ओर कर दिया व कहा की पूरे नीमच में छिड़काव होगा 

इस कार्य मे श्याम टाकवाल ,स्वछता पर्यवेक्षक सुनील जोशी स्वछता पर्यवेक्षक,गार्डन प्रभारी घनश्याम नागदा, ने भी कुरेशी जी के साथ कंधा से कंधा मिला कर साथ दिया 

मालवा आजतक  को बताया की हमारा प्रयास निरन्तर अब जारी रहेगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper