सिंगोली@मालवा आजतक
देश में चल रही कोरोना महामारी से पुरा देश लाॅक डाउन चल रहा है ऐसी स्थिति में रोज कमा कर खाने वाले लोगो के सामने अपने परिवार को पालना बड़ा मुस्किल हो रहा है । ऐसे ही हालात नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षैत्र मे देखने को मिल रहे हैं। यहाँ पर दिहाड़ी मजदूरो की संख्या काफी अधिक है। ओर कोरोना के भय ने दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की रोजी रोटी छीन ली जिसके चलते उनके सामने अपने परिवार को पालना बड़ी मुसीबत बन गया हालातों को देख कर स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं ने ऐसे लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाये ओर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनकी देख रेख में भुखे को भोजन बीमर को दवा असहाय को सहयोग का लक्ष्य लेकर मानव सेवा मित्र मंडल निरन्तर सेवा लगा हुआ है। सिंगोली तथा आसपास क्षैत्र में कोई भुखा नहीं रहे इसके लिए खाद्य सामग्री के किट तैयार कर अपने इन भाईयों को गले लगा कर सहयोग कर रहे हैं। मानव सेवा मित्र मंडल ने सिंगोली सहित आदिवासी क्षैत्र कोज्या परीछा प्रेमपुरा कछाला फुंसरियां आदी स्थानो के लगभग 100 परिवारो को राहत सामग्री के किट दे चुका हैं इसके अलावा कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ तथा बालाजी मित्र मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी भोजन के पैकेट बना कर लोगो मे बांटने का काम किया है। ओर भी कई समाज सेवी इस परेशानी मे लोगों की मदद कर रहे हैं स्थानीय प्रशासन भी पुरी तरह लोगों की परेशानी में मददगार बना हुआ है। सेवा के क्रम को निरन्तर जारी रखने के लिए मानव सेवा मित्र मंडल द्वारा आज सोमवार को फिर से 100 किट खाद्य सामग्री के तैयार किये जो जरूरत मंदो मे प्रशासन की देख रेख में वितरित किये जावेंगे। मानव सेवा मित्र मंडल के प्रदीप जैन का कहना है कि क्षैत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के मार्ग दर्शन में हम लगातार सेवा कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment