Sunday, 29 March 2020

देवी काली करेंगी आपकी कोरोना से रक्षा, जानिए कैसे


नीमच @मालवा आजतक
कोरोना के चलते देश में जो स्थिति बनी हुई है उसके देखते हुए हर कोई भगवान से इसे ठीक करने के लिए प्रार्थना कर रहा है। तो वहीं लोग साफ़-सफ़ाई का भी ध्यान रख रहे हैं। कहने का अर्थ है कि संपूण भारत देश इससे एकजुट होकर लड़ रहा है। इसी बीच हम आपको मां काली से जुड़े ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से इस महामारी से पूरे देश को छुटकारा मिल सकता है। शिव पुराण की मानें तो जब भी किसी व्यक्ति पर या देश पर महामारी जैसा कोई संकट आ जाए तो ऐसे में महाकाली की आराधना करना चाहिए। तो अगर आप भी जानने के इच्छुक हैं कि वो कौन से उपाय हैं जिन्हें करने से आपको और पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल सकता है तो आगे दी गई जानकारी को ज़रूर पढ़े। क्योंकि ये उपाय बहुत ही सरल मगर असरदार माने जा रहे हैं। बता दें ज्योतिष और कई अनया धार्मिक शास्त्रों में इन उपायों का उल्लेख पढ़ने को मिलता है-

सबसे पहला उपाय
किस भी तरही की बीमारी से निजात पाने के लिए, फिर ताहे वो बीमारी कोरोना जैसी महामारी ही क्यों न हो, सुबह सूर्योदय के सम य उठकर स्नान आदि करके निम्न बताए गए काली बीज मंत्रका जाप करें। ध्यान रहें इस मंत्र का जाप लगातार रात 8 बजे तक करें। सथ ही साथ इस बात का भी खासा ख्याल रखें कि इसका जाप करने के लि स्फटिक की माला का ही चयन करें। 

काली माता का बीज मंत्र- 
।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट।।


दूसरा उपाय
जैसे कि आप जानते हैं इस समय देश दुनिया कोरोना जैसी महामारी का सामना करना रहा हैं। ऐसे में इसस छुटकारा पाने के लिए नवरात्रों कि दिन में प्रातः सूर्योदय के बाद 21 नींबू लें और एक काले धागे में इन्हें पिरोकर एक माला बना लें। अब इस माला को देवी काली पर अर्पित कर दें, माला चढ़ाते हुए कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना करें। 

इसके बाद मां काली की तस्वीर पर लाल गुलाब के फूल चढ़ाकर इन पर लाल गुलाब की माला भी ज़रूर अर्पित करें।  



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां काली तो कनेर के फूल अति प्रिय है। इसलिए इस चैत्र नवरात्रि में मां की पूजा आराधना के बाद इन्हें लाल कनेर के फूल ज़रूर चढ़ाएं। तथा गुड़ का भोग भी लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से गंभीर से गंभीर बीमारी का खात्मा हो जाता है। 

शहरवासियों के जज्बे से हम कोरोना महामारी को शीघ्र देंगे मात- श्री परिहार

शहर में चल रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था का लिया जायजा




नीमच@मालवा आजतक
देश एवं विदेश में कोरोना  महामारी का संक्रमण फैल रहा है जिसके चलते शहर के शहर वीरान है और हर तरह की आवक-जावक पर रोक लगी है ऐसे में वे लोग जो रोज कमाते हैं और खाते हैं उनके सामने दो जून की रोटी की भारी समस्या आन खड़ी है। इस मुश्किल की घड़ी में  विभिन्न समाज संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर उन जरूरतमंदों को प्रतिदिन दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराने की निशुल्क व्यवस्था की गई है । जिसका आज  नीमच  के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा शहर भर में घूम विभिन्न समाजजनों द्वारा की जा रही निःशुल्क रसोई व्यवस्था को देखा।विधायक श्री परिहार ने आज शहर भर में अनेक स्थानों जिसमे प्रमुख रूप से बघाना के फतेह चोक, अहीर मोहल्ला, माहेश्वरी भवन केंट में बनाई जा रही निःशुल्क भोजन व्यवस्था को देखा व इसमें सेवा देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी दिया व उनके इस अथक प्रयास की सराहाना की। इस दौरान श्री परिहार ने  सभी से सोसल डिस्टेंस रखने व उसका कड़ाई से पालन करने की बात भी कही। यंहा उन्होंने हेंड सेटाइजर व मास्क वितरित किये एवं सभी को पूर्ण सावधानी रख कार्य करने की अपील की । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी संतोष चोपड़ा, पूर्व पार्षद व एल्डरमेन भीमसिंह सैनी रहे उपस्थित।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रबन्धक आनंद लोधा द्वारा दी गई।

भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि पर कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित


नीमच @मालवा आजतक
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में नीमच जिला स्थान पर कोरोना से संबंधित कार्य हेतु भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित द्वारा प्रेस नोट में बताया कि, इस हेतु जिला संयोजक  के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश भारद्वाज व सह संयोजक के रूप में भाजपा जिला महामंत्री बंसीलाल राठौर मनासा से  जावद से भाजपा जिला महामंत्री श्याम काबरा को सौंपी गई है ।
इस हेतु हेल्पलाइन नंबर के रूप में 94251 08129 रखा गया है जिस पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरीत द्वारा दी गई ।

निशुल्क मजदूरों को भेजा अपने घर





गिरजा शंकर परिहार
नीमच @ मालवा आजतक
नीमच आज दिनांक 28,3,2020 को जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे के निर्देश पर नीमच में रतलाम, झाबुवा, पाटन ,व अन्य जिलो से नीमच में आये मजदूरों को  निशुल्क बसों में अपने घर भेजा

बतादे की नीमच जिले में बहार से कई  मजदुर मजदूरी करने नीमच आये थे पर जनता कर्फ्यू में उनको बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था कुछ लोग तो ठेकेदार की तरफ से आये कुछ अपनी मर्जी से दिनाक 28,3,2020 को आर टी ओ विक्रम राठौर ने बताया की हमने करीब 2,500 लोगो को निशुल्क  मजदूरों को अपने घर भेजा है 

बतादे की पुलिस कंटोल रूम पर  बहार से आये मजदूरों को इकट्ठा किया गया और बसों व पिकप में बिठा कर मजदूरों जिसमे पुरुष,महिला,बच्चे हैं पुलिस कंटोल रूम पर ही आर टी ओ  ने बसों को जाने के परमिट जारी किए नीमच प्रायवेट बस एसोसियन के अध्यक्ष रफीक भाई ने बताया की हमने दीन भर घुम घूम कर कई मजदूरों को इक्ठा किया व निशुल्क रतलाम,झाबुवा,व आदिवासिओ इलाको आये महदूरो को  आर टी ओ के माध्यम से उनको अपने घर निशुल्क भेजा है

Saturday, 28 March 2020

लॉकडाउन में बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी

नई दिल्ली@ मालवा आजतक 
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बावजूद लॉकडाउन काम करे अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. SBI ने ऐलान किया है कि जो कर्मचारी लॉकडाउन पीरियड में बैंक आ रहे हैं उन्हें एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देने की घोषणा की.

SBI देगी एक्स्ट्रा सैलरी 
एसबीआई लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे अपने कर्मचारियों को एक्स्ट्रा सैलरी देगी. 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक की तारीख इस घोषणा में कवर की गई है. इसके तहत एसबीआई की हर ब्रांच में काम करने वाले CPCs, CACs, Treasury Operations, Global Markets, GITC और IT Services के लोगों को शामिल किया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसका यह प्रयास कोरोना वायरस महामारी से अपने ग्राहकों, आम जनता और बैंक कामकाज में उसकी मदद करने वाले सहायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है कि बैंकिंग सहायकों के केंद्र को साफ और स्वच्छ रखा जाए. विज्ञप्ति में कहा गया, इन परिस्थितियों में शीर्ष प्रबंधन ने प्रत्येक सक्रिय और काम कर रहे बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस धनराशि का इस्तेमाल कीटाणुनाशक, मास्क, दस्ताने आदि खरीदने और केंद्रों में साफ-सफाई रखने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा बैंक इस कठिन परिस्थिति में लगातार अपनी सेवाएं बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम पांच लेनदेन करने वाले प्रत्येक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 4 अप्रैल तक 100 रुपये प्रतिदिन देगा.

ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु सरकार को कोरोनो से लड़ने के लिए आश्रम के उपयोग का प्रस्ताव दिया

नई दिल्ली@मालवा आजतक 

ईशा फाउंडेशन ने तमिलनाडु सरकार को कोरोनो से लड़ने के लिए आश्रम के उपयोग का प्रस्ताव दिया


कोरोनावायरस (COVID-19) को शामिल करने के अपने प्रयासों में तमिलनाडु सरकार का समर्थन करते हुए, ईशा फाउंडेशन ने कोरोना से प्रभावितों के इलाज के लिए कोयम्बटूर में अपने भवनों और परिसर के उपयोग की पेशकश की है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ईशा स्वयंसेवक सरकारी अस्पतालों में भी सहायता प्रदान करेंगे।

सद्गुरु ने कहा कि रोजगार की कमी से दैनिक वेतन भोगी और उनके परिवारों की परेशानी बढ़ने वाली है। आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए, ईशा फाउंडेशन ने दुनिया भर में अपने लाखों स्वयंसेवकों से अनुरोध किया है। विशेष रूप से भारत में, कम से कम दो ऐसे लोगों की देखभाल करें और सुनिश्चित करें कि वे ठीक से पोषित हैं।

स्वयंसेवकों से अपील में, सद्गुरु ने कहा, "आप जहां भी हों, यह सुनिश्चित करें कि भूखमरी के कारण किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इस चुनौतीपूर्ण समय में, हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हम व्यक्तिगत क्षमताओं में काम करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में स्थानीय प्रशासन की मदद करें।"

पिछले हफ्ते, ईशा फाउंडेशन ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया भर के अपने सभी केंद्रों पर अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। सद्गुरु ने मुंबई, पेरिस, लंदन, जोहान्सबर्ग, डरबन, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, जुलूलैंड और नैशविले में अपनी व्यस्तताओं को भी स्थगित कर दिया है जो मार्च और अप्रैल में होने वाले थे।


CORONA VIRUS: मोदी ने की दान की अपील, ये रहा डीटेल्स

नई दिल्ली@मालवा आजतक 
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं। आज उन्होंने देशवासियों से मदद की अपील की। इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है। अगर आप भी इस फंड में कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो नीचे अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारियां दी गई हैं। डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है। 

पीएम ने कहा कि मैं अपने देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम केयर फंड में दान करें। इसकी मदद से हम इस लड़ाई को जीतेंगे। आने वाले दिनों में भी ऐसे डिजास्टर से लड़ने में सरकार की मदद होगी। जो लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप लोगों की मदद से भारत ज्यादा हेल्दी होगा। 

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper