मनासा/दिलीप बोराना@मालवा आजतक
आज जिला वनवासी कल्याण परिषद,नीमच द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया जिसमें 9 अगस्त को आदीवासी दिवस के रूप में ना मनाकर उसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाय और उस दिन पट्टे वितरण का जो कार्यक्रम है उसे रदद कर अन्य किसी भी दिन दिया जाए 15 अगस्त या अन्य किसी दिन दिए जाय! वनवासी बंधु शुरू से ही भारत के मूल निवासी रहे है,ये अंगेजो के समय शुरू किया "आदिवासी दिवस" वनवासी बंधुओ को हिन्दू समाज से बाटने का कार्य किया,ये सभी हिंदू समाज के अंग है,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम जी गोड,जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा,महिला सह प्रमुख सु श्री किरण जी सैनी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment