Sunday, 9 August 2020

थाना नीमचसिटी को मिली बडी सफलता, 05 अवैध पिस्टलो के साथ 04 आरोपी गिरफतार

< नीमच@मालवा आजतक पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 05 अवैध पिस्टलों के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.08.2020 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए भाटखेडा फण्टा बायपास फोरलेन नीमच से दो बिना नंबर की हिरो कम्पनी की एच एफ डिलक्स मोटर सायकल को रोककर उनसे पूछताछ करते तालिब खाॅ निवासी निम्बाहेडा, प्रेम हरिजन निवासी हरिजन काॅलोनी नीमच, शुभम मोची निवासी नयाबाजार एवं पंकज रेगर निवासी चैधरी मोहल्ला नीमचसिटी बताया गया तथा तलाशी लेते तालिब खाॅ के पास से 02 एवं प्रेम, शुभम एवं पंकज के पास से 1-1 अवैध हथियार पिस्टल (कुल 05 पिस्टल) मय जिन्दा राउण्ड (कुल 15) के जप्त की जाकर आरोपिगणो से जप्त अवैध हथियारो के संबंध मंे पुछताछ करते आरोपिगणों द्वारा जप्त हथियार ग्राम हवलदा जिला बडवानी के सिकलीकर सरदार से 15-15 हजार रूपये में लाना बताया। आरोपी प्रेम उर्फ तनु हरिजन द्वारा बताया गया की दीपक गुर्जर निवासी ग्राम सरवर जमुनिया जिला रतलाम द्वारा उसकी जान पहचान सिकलीकर सरदार निवासी ग्राम हवलदा जिला बडवानी से करवाई थी। आरोपी प्रेम हरीजन पुर्व में भी दो बार सिकलीकर सरदार से तीन अवैध पिस्टल ला चुका है। उक्त 03 पिस्टल में से दो पिस्टल आरोपी प्रेम उर्फ तनु द्वारा मोहम्मद तालिब को दी गई थी। मोहम्म्द तालिब को भी प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष पिस्टलों के संबंध में पूछताछ जारी है। उक्त चारों आरोपिगणो के विरूद्ध थाना नीमचसिटी पर अपराध क्रमांक 319/20 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण में आरोपियों से और पूछताछ जारी है। प्रकरण में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर एवं अन्य आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम तैयार कर भेजी जा रही है। जप्त सामग्री - 05 अवैध पिस्टल एवं 15 जिन्दा राउन्ड़ आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड - 1. आरोपी तनु उर्फ प्रेम एक पिस्टल के विरूद्व थाना जीरन पर लगभग 02 माह पुर्व अवैध पिस्टल में अपराध क्रमांक 196/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जा चुका है। 2. आरोपी तालिब पुर्व में थाना निम्बाहेडा कोतवाली में वर्ष 2017 में लुट (धारा 394 भादवि) में बंद हो चुका है। गिरफ्तार आरोपी - 1. तालिब खाॅ पिता मो. मिया खाॅ पठान, उम्र 19 साल, निवासी डांक बंगला रोड, कैची चैराहा निम्बाहेडा, राजस्थान 02 प्रेम उर्फ तनु पिता दिनेश हरिजन, उम्र 20 साल, निवासी हरिजन काॅलोनी पुलिस लाईन के पिछे नीमच 03 शुभम पिता नरेन्द्र मोची उम्र 21 साल, निवासी नयाबाजार, नीमच 04 पंकज पिता हरिभास्कर रेगर, उम्र 18 साल, निवासी चैधरी मोहल्ला नीमचसिटी पुलिस टीम - उक्त कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन उज्जैन द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को रूपयें 15,000/- का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper