Monday, 10 August 2020

मप्र में प्रशासनिक सर्जरी जारी, 8 सीनियर IAS अफसरों के तबादले पढ़िए मालवा आजतक की खबर


नीमच@मालवा आजतक

मध्य प्रदेश में एक फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य प्रशासन ने एक बार फिर IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें 8 सीनियर IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं.


डॉ. राजेश कुमार राजौरा ACS गृह एवं जेल विभाग बनाये गए. एसएन मिश्रा ACS जल संसाधन एवं परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. वहीं मनोज गोविल को वित्त विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. दीपाली रस्तोगी मध्य प्रदेश शासन एवं वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख होंगी. 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper