Monday, 10 August 2020

17 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

अब तक जिले के 742 लोगो ने हराया कोरोना को
नीमच 10 अगस्‍त 2020@मालवा आजतक
नीमच के कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल डीसीएचसी से लोग लगातार स्वस्थ होकर जा रहे है। सोमवार को कस्तूरबा गाँधी होस्टल, बालिका छात्रावास ,महिला बस्ती गृह और डीसीएचसी आइसोलेशन वार्ड से 17 लोगो ने कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने वालो में 2 जावद एवं 15 नीमच के है। स्वस्थ होकर जाने वालो ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कोविड केयर सेंटर पर बेहतर सुविधा देने की सराहना की।
     डिस्‍चार्ज लोगों का उपस्थित चिकित्सीय स्टाफ, नगरपालिका स्टाफ और पुलिस स्टाफ ने तालिया बजाकर स्वागत किया। अब तक जिले से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालो की संख्या 742 हो गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 88 शेष है। जिले में एक्टिव कन्टेनमेंट एरिया की संख्या 94 है और अब तक 89 कन्टेनमेंट एरिया को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper