मास्क और सैनिटाइजर डिटॉल साबुन किए वितरण
रामपुरा@मालवा आजतक
कोरोना वायरस के कहर से जहां पूरी दुनिया डर रही है वहीं सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबरान ऐसे माहौल में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में नहीं हिचकीचा रहे रामपुरा नगर में मुस्लिम युवा संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य गण लगातार दो दिन से घर घर जाकर मास्क ,डिटॉल साबुन ,व हैंडमेड ,सैनिटाइजर लोगों तक निशुल्क बांट रहे हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कोरोनावायरस से बचाओ व सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी लगातार दे रहे हैं
पीएफआई रामपुरा के कन्वीनर उस्मान गनी मंसूरी वह रामपुरा कोरोना रिलीफ के कन्वीनर मुशर्रफ़ खान सोनू ने बताया कि हमने पूरे रामपुरा के लिए टीम बनाई है जिसमें जो दिहाड़ी मजदूर या किसी तरह से मजबूर व्यक्ति अगर राशन नहीं जुटा पा रहे हैं तो हम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 2 सप्ताह का राशन भी मुहैया करा रहे हैं जिसमें आटा, तेल , दाल, चाय ,पत्ती, शक्कर व जरूरी मसाले इत्यादि पीएफआई के सदस्यों द्वारा पुलिस जवानों के साथ साथ विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, किराना मार्केट, दूध डेयरी ,आदि स्वच्छता कर्मियों ,अन्य विभागों में भी मास्क को वितरित किए गए मुस्लिम युवाओं के इस प्रयास को रामपुरा थाना प्रभारी व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने रामपुरा में भी सराहना की सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रामपुरा
मालवा आजतक नीमच और मंदसौर जिले का बड़ी तेजी से फैलता हुआ प्रथम सांध्यदैनिक अखबार है जिसमें आपको मिलती है निष्पक्ष नेताओं,अधिकारियो भ्रïाचारियों की पोल खोलती खामोश व बोलती खबरें एंव साथ ही में दुनिया भर की एक से ब¶ढ़कर एक रोचक खबरें..सब प्रकार की तमाम खबरें सिर्फ एक ही आपके अपने मनपसंद अखबार मालवा आजतक में !#MALVAAAJTAK @malwaaajtak
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
-
◾रियल स्टेट में बूम जरूरी, आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी ◾2 प्रतिशत की छूट से लोग आसानी से अपना मकान खरीद सकेंगे : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ...
Very good work for pfi mp
ReplyDelete