Friday, 20 March 2020

क्‌या फर्क बना कुमारस्वामी ओर कमलनाथ में

नीमच@आशीष सेठी /मालवा आजतक 

कर्नाटक में कुमार स्वामी की ओर मप्र में कमलनाथ सरकार की पटकथा एक जैसी है ! कर्नाटक की कथाकहानी को ही मप्र में दोहराया गया है ! वहां भी कांग्रेस  के पन्द्रह विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था ! तब कुमार स्वामी की सरकार के पतन के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था ! तब भी वहां से फ्‌लोर टेस्ट कराने का आदेश हुआ था ! ऐसा ही अब मप्र में हुआ ! पर, थोडा सा फर्क कमलनाथ ओर कुमार स्वामी की कार्यशैली में सामने आया है ! तब कुमार स्वामी ने फ्‌लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में पहुंचकर अपनी सरकार की उपलब्धिया  गिनाने का काम किया था ओर मतदान की प्रकिया शुरू होती उसके पहले ही वे सदन में इस्तीफे का ऐलान कर बैठे थे ! पर, मप्र में कमलनाथ कुमार स्वामी की तरह ऐसा नहीं कर पाये ! उन्होंने अपनी सरकार की उपलिब्‌धयां गिनाने के लिए पत्रकारवार्ता को माध्यम बनाया ओर विधानसभा पहुंचकर फ्‌लोर टेस्ट कराने की प्रकिया से ही किनारा कर बैठे !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

13 APRIL 2024 @Malwa Aajtak Epaper