मालवा आजतक नीमच और मंदसौर जिले का बड़ी तेजी से फैलता हुआ प्रथम सांध्यदैनिक अखबार है जिसमें आपको मिलती है निष्पक्ष नेताओं,अधिकारियो भ्रïाचारियों की पोल खोलती खामोश व बोलती खबरें एंव साथ ही में दुनिया भर की एक से ब¶ढ़कर एक रोचक खबरें..सब प्रकार की तमाम खबरें सिर्फ एक ही आपके अपने मनपसंद अखबार मालवा आजतक में !#MALVAAAJTAK @malwaaajtak
Tuesday, 31 March 2020
EMI:लॉकडाउन में EMI?बैंकों ने आज दूर की टेंशन
सरकारी बैंकों ने 3 माह तक ईएमआई
टालने का फायदा ग्राहकों को दिया
नई दिल्ली@मालवा आजतक
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों ने कर्जदारों के कर्ज की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाल दी है, जिससे उन्हें अगले तीन महीने तक कर्ज की किस्त नहीं देनी होगी। बैंकों ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सभी बैंकों को लोन पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था।
पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागू करने की घोषणा की थी। इन बैंकों ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
पंजाब नैशनल बैंक
पीएनबी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना वायरर महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।'
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई के कोविड-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।'
बैंक ऑफ बड़ौदा
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।'
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, 'हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।'
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने ट्वीट किया, ‘आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते हैं।’
कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, 'कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।'
इन बैंकों के अलावा इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम देने की पेशकश की है।
टालने का फायदा ग्राहकों को दिया
नई दिल्ली@मालवा आजतक
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों ने कर्जदारों के कर्ज की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाल दी है, जिससे उन्हें अगले तीन महीने तक कर्ज की किस्त नहीं देनी होगी। बैंकों ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सभी बैंकों को लोन पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था।
पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागू करने की घोषणा की थी। इन बैंकों ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
पंजाब नैशनल बैंक
पीएनबी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना वायरर महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।'
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई के कोविड-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।'
बैंक ऑफ बड़ौदा
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।'
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, 'हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।'
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने ट्वीट किया, ‘आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते हैं।’
कॉर्पोरेशन बैंक
वहीं कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, 'कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।'
इन बैंकों के अलावा इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम देने की पेशकश की है।
रामनवमी 2 अप्रैल को , पुत्रकामेष्टि यज्ञ से हुआ था श्रीराम का जन्म
नीमच @मालवा आजतक
हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र में श्रीराम का जन्म हुआ था। इस बार ये महापर्व 2 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। श्रीराम के जन्म समय के दौरान ग्रहों की स्थिति शुभ स्थिति और दुर्लभ योग भी बन रहे थे। इस दिन पांच ग्रह अपनी उच्च राशि में स्थित थे। सूर्य, मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि के उच्च राशि में स्थित होने से राजयोग और पंचमहापुरुष योग भी बने थे। इन ग्रहों के शुभ प्रभाव से त्रेता युग में राजा दशरथ के यहां भगवान विष्णु के अवतार यानी मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप में ज्ञानी, तेजस्वी और पराक्रमी पुत्र का जन्म हुआ।
राम जन्म की कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम का अवतार त्रेता युग में हुआ था। अयोध्या के राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया और यज्ञ से प्राप्त खीर की। दशरथ ने अपनी प्रिय पत्नी कौशल्या को दे दिया। कौशल्या ने उसमें से आधा हिस्सा कैकेयी को दिया इसके बाद दोनों ने अपने हिस्से से आधा-आधा खीर तीसरी पत्नी सुमित्रा को दे दिया। इस खीर के सेवन से चैत्र शुक्ल नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र एवं कर्क लग्न में माता कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम का जन्म हुआ। इसी तरह कैकेयी से भरत तो सुमित्रा ने लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया।
राम नवमी ऐसे मनाते हैं
रामनवमी पर सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाया जाता है। इसके बाद पूरे दिन नियम और संयम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम का व्रत किया जाता है। इस पर्व पर भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में जीवन जीने के लिए संकल्प भी लिया जाता है। इसके बाद भगवान राम और सीता माता के साथ ही भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा की जाती है। कई जगह भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। भगवान राम की मूर्ति को पालने में झुलाया जाता है। इस दिन रामचरित मानस का पाठ करवाया जाता है। मान्यता है कि राम नवमी के दिन उपवास रखने से सुख समृद्धि आती है और पाप और बुराइयों का नाश होता है।
Monday, 30 March 2020
क्षैत्र के परेशान लोगो की निरन्तर सेवा मे लगा है मानव सेवामित्र मंडल
सिंगोली@मालवा आजतक
देश में चल रही कोरोना महामारी से पुरा देश लाॅक डाउन चल रहा है ऐसी स्थिति में रोज कमा कर खाने वाले लोगो के सामने अपने परिवार को पालना बड़ा मुस्किल हो रहा है । ऐसे ही हालात नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षैत्र मे देखने को मिल रहे हैं। यहाँ पर दिहाड़ी मजदूरो की संख्या काफी अधिक है। ओर कोरोना के भय ने दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की रोजी रोटी छीन ली जिसके चलते उनके सामने अपने परिवार को पालना बड़ी मुसीबत बन गया हालातों को देख कर स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं ने ऐसे लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाये ओर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनकी देख रेख में भुखे को भोजन बीमर को दवा असहाय को सहयोग का लक्ष्य लेकर मानव सेवा मित्र मंडल निरन्तर सेवा लगा हुआ है। सिंगोली तथा आसपास क्षैत्र में कोई भुखा नहीं रहे इसके लिए खाद्य सामग्री के किट तैयार कर अपने इन भाईयों को गले लगा कर सहयोग कर रहे हैं। मानव सेवा मित्र मंडल ने सिंगोली सहित आदिवासी क्षैत्र कोज्या परीछा प्रेमपुरा कछाला फुंसरियां आदी स्थानो के लगभग 100 परिवारो को राहत सामग्री के किट दे चुका हैं इसके अलावा कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ तथा बालाजी मित्र मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी भोजन के पैकेट बना कर लोगो मे बांटने का काम किया है। ओर भी कई समाज सेवी इस परेशानी मे लोगों की मदद कर रहे हैं स्थानीय प्रशासन भी पुरी तरह लोगों की परेशानी में मददगार बना हुआ है। सेवा के क्रम को निरन्तर जारी रखने के लिए मानव सेवा मित्र मंडल द्वारा आज सोमवार को फिर से 100 किट खाद्य सामग्री के तैयार किये जो जरूरत मंदो मे प्रशासन की देख रेख में वितरित किये जावेंगे। मानव सेवा मित्र मंडल के प्रदीप जैन का कहना है कि क्षैत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के मार्ग दर्शन में हम लगातार सेवा कार्य करते रहेंगे।
CORONA VIRUS:सामाजिक संगठन ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
मास्क और सैनिटाइजर डिटॉल साबुन किए वितरण
रामपुरा@मालवा आजतक
कोरोना वायरस के कहर से जहां पूरी दुनिया डर रही है वहीं सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबरान ऐसे माहौल में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में नहीं हिचकीचा रहे रामपुरा नगर में मुस्लिम युवा संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य गण लगातार दो दिन से घर घर जाकर मास्क ,डिटॉल साबुन ,व हैंडमेड ,सैनिटाइजर लोगों तक निशुल्क बांट रहे हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कोरोनावायरस से बचाओ व सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी लगातार दे रहे हैं
पीएफआई रामपुरा के कन्वीनर उस्मान गनी मंसूरी वह रामपुरा कोरोना रिलीफ के कन्वीनर मुशर्रफ़ खान सोनू ने बताया कि हमने पूरे रामपुरा के लिए टीम बनाई है जिसमें जो दिहाड़ी मजदूर या किसी तरह से मजबूर व्यक्ति अगर राशन नहीं जुटा पा रहे हैं तो हम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 2 सप्ताह का राशन भी मुहैया करा रहे हैं जिसमें आटा, तेल , दाल, चाय ,पत्ती, शक्कर व जरूरी मसाले इत्यादि पीएफआई के सदस्यों द्वारा पुलिस जवानों के साथ साथ विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, किराना मार्केट, दूध डेयरी ,आदि स्वच्छता कर्मियों ,अन्य विभागों में भी मास्क को वितरित किए गए मुस्लिम युवाओं के इस प्रयास को रामपुरा थाना प्रभारी व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने रामपुरा में भी सराहना की सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रामपुरा
रामपुरा@मालवा आजतक
कोरोना वायरस के कहर से जहां पूरी दुनिया डर रही है वहीं सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मेंबरान ऐसे माहौल में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में नहीं हिचकीचा रहे रामपुरा नगर में मुस्लिम युवा संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य गण लगातार दो दिन से घर घर जाकर मास्क ,डिटॉल साबुन ,व हैंडमेड ,सैनिटाइजर लोगों तक निशुल्क बांट रहे हैं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य कोरोनावायरस से बचाओ व सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी लगातार दे रहे हैं
पीएफआई रामपुरा के कन्वीनर उस्मान गनी मंसूरी वह रामपुरा कोरोना रिलीफ के कन्वीनर मुशर्रफ़ खान सोनू ने बताया कि हमने पूरे रामपुरा के लिए टीम बनाई है जिसमें जो दिहाड़ी मजदूर या किसी तरह से मजबूर व्यक्ति अगर राशन नहीं जुटा पा रहे हैं तो हम ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 2 सप्ताह का राशन भी मुहैया करा रहे हैं जिसमें आटा, तेल , दाल, चाय ,पत्ती, शक्कर व जरूरी मसाले इत्यादि पीएफआई के सदस्यों द्वारा पुलिस जवानों के साथ साथ विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय, किराना मार्केट, दूध डेयरी ,आदि स्वच्छता कर्मियों ,अन्य विभागों में भी मास्क को वितरित किए गए मुस्लिम युवाओं के इस प्रयास को रामपुरा थाना प्रभारी व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने रामपुरा में भी सराहना की सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रामपुरा
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured Post
-
◾रियल स्टेट में बूम जरूरी, आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी ◾2 प्रतिशत की छूट से लोग आसानी से अपना मकान खरीद सकेंगे : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ...